नमस्ते बिडेन! Good Bye TRUMP


वाशिंगटन. अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर जो बिडेन की राह साफ हो गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया और कह दिया है कि 20 जनवरी को जो बिडेन को को सत्ता का स्थानांतरण कर देंगे. अमेरिकी कांग्रेस ने इलेक्टोरल कॉलेज के परिणाम को स्वीकार लिया है. इससे पहले वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल बिल्डिंग के आस-पास भारी तादाद में जुटकर हंगामा शुरू किया था. इसके कुछ घंटों बाद अमेरिकी कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर जो बिडेन की जीत को प्रमाणित कर दिया. अमेरिकी पुलिस के मुताबिक ट्रंप समर्थकों द्वारा किए हंगामें के दौरान एक शख्स की गोली लगने से मौत हुई, कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. .

उधर हिंसा और विवादास्पद बयानों के बीच डोनाल्ड ट्रंप का फेसबुक अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. शॉपिफाइ (Shopify) ने भी ट्रंप के कैंपेन को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.