31 अगस्त तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. 5 अगस्त से खुले सकेंगे जिम. 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू हटाया गया


नई दिल्ली.देश मे अनलॉक 3.0 की गाइड लाइन्स जारी कर दी गई है. केंद्र सरकार ने बुधवार को बडे बदलावों के साथ अनलॉक 3 के लिए नई गाइडलाइन जारी की. इसके तहत पांच अगस्त से जिम और योग के संस्थानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है. वहीं, रात के कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है.

31 अगस्त तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद रहेंगे. 5 अगस्त से जिम खुल सकेंगे. 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू हटाया गया.

बड़ी बातें:

- 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू हटाया गया.

-5 अगस्त से खुले सकेंगे जिम.

-31 अगस्त तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद रहेंगे.

-कंटेनमेंट जोन के बाहर कंटेनमेंट जॉन मैट्रो रेल चलाने को मिली अनुमति.

-सिनेमा हॉल भी खोलने की अनुमति नहीं.

- बार रहेंगे बंद.

- स्विमिंग पूल बंद रहेंगे.