3 हजार 500 करोड़ की लागत से, देश में पहली बार राजस्थान में 'Universal Health Coverage' होगी लागू


जयपुर। स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान को मजबूत करने के लिए हादसे आगामी वर्ष से 3 हजार 500 करोड़ रूपये की लागत से, देश में पहली बार किसी प्रदेश में 'Universal Health Coverage' लागू होगी। जिससे राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये की चिकित्सा बीमा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस प्रकार, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के NFSA एवं SECC परिवारों के साथ-साथ समस्त संविदाकर्मियों, लघु एवं सीमान्त कृषकों को निःशुल्क तथा अन्य परिवारों को बीमा प्रीमियम की 50 प्रतिशत राशि पर (अर्थात लगभग 850 रूपये वार्षिक खर्च पर) सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थानों में cashless इलाज हेतु 5 लाख रूपये तक की वार्षिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

राजस्थान सरकार का बजट पेश करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा की। हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य मिले और उद्योग बीमार होता है तो बेहतर इलाज मिले इसी दिशा में यह कदम उठाया गया है। बड़ी बात यह है कि इस योजना के अलावा राजस्थान सरकार ने चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज से भी बड़ा बजट जारी करने का ऐलान किया।