पहली बार न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर फहराया गया तिरंगा, तो दुनियाभर में हुए भारतीय स्वाधीनता दिवस के आयोजन


न्यूयॉर्क. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ना केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में जश्न देखने को मिला. इस मौके पर न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से रोशन किया गया. वहीं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भी तिरंगा फहराया गया. यह पहली बार है जब इस प्रसिद्ध स्थल पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया. कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन की ओर से किया गया. अमेरिका के अलावा दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रह रहे भारतीयों ने भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस तिरंगा फहराकर, राष्ट्रगान और देश भक्ति भरे गीत गाकर पूरे जश्न के साथ मनाया. कोविड-19 महामारी के देखते हुए इस दौरन उन्होंने भौतिक दूरी और मास्क पहनने के नियम का अनुपालन किया गया. इंडोनिशिया, सिंगापुर, चीन, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), इजराइल और अन्य देशों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय मिशनों में कार्यक्रम आयोजित किए गए और वहां रह रहे हजारों भारतीयों ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र का वंदन किया.