पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फर्श पर हीे लेट गए विधायक राजेन्द्र गुढा



जयपुर. गर्मी की शुरूआत होते ही राजस्थान में पानी की समस्या की भी शुरूआत हो गई है. इस बीच  राजस्थान में उदयपुरवाटी से विधायक राजेन्द्र गुढा ने पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर जलदाय विभाग में अधिकारी के कार्यालय में धरना दिया और वहीं बिना ​कुर्सी के नीचे बैठ गए. इस दौरान वो थके तो फर्श पर ही लेट भी गए.
दरअसल राजेन्द्र गुढा ने जयपुर के जलभवन में यह धरना चीफ इंजीनियर आरके मीणा के कक्ष में दिया. गुढा ने आरोप लगाया कि आरके मीणा उनकी सुनवाई नहीं कर रहे थे इसलिए मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. 
हालांकि आरके मीणा ने गुढा से सीट पर बैठने का भी आग्रह किया लेकिन वो नहीं माने तो मीणा अपना काम निपटाते रहे और गुढा ऐसे ही कभी फर्श पर बैठे तो कभी लेटे नजर आए. सोशल मीडिया और व्हाट्स एप पर अब गुढा की यह तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. उधर इस पूरे मामले को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत उनकी समस्या के समाधान के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए.