1 फरवरी को आएगा आपका बजट, पहली बार प्रिंट नहीं की जा रही बजट कॉपी


नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी का बजट 1 फरवरी यानी सोमवार को पेश किया जा रहा है. इस बजट को लेकर खासी उम्मीदें आम आदमी को हैं. खासकर कोरोना संकटकाल में व्यापारी भी बड़ी उम्मीदों के साथ इस बजट को देख रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी यानि सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी. यह उनका तीसरा बजट होगा. दो बजट पेश करने के बाद उनका यह तीसरा बजट कई मायनों में ऐतिहासिक होगा. क्योंकि कोरोना संकट के बीच जहां वे अपना बजट पेश करेगी. वहीं महामारी के चलते पहली बार पेपर पर नहीं छपेगा. इस बीच कल पेश होने वाले बजट को लेकर नौकरीपेशा किस्म के सभी लोग इनकम टैक्स स्लैब को लेकर काफी उम्मीद लगाए हुए हैं कि इस बार सरकार कोरोना महामारी के चलते लोगों का धंधा- व्यापार चौपट होने पर टैक्स स्लैब में राहत देती है या फिर बदलाव करती हैं. इसके अलावा हर सेक्टर में बड़ी उम्मीद इस बजट को लेकर है. किसानों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं, स्वास्थ्य और शिक्षा पर इस बजट में बहुत कुछ खास हो सकता है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.