अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना से मौत की खबर, लेकिन AIIMS ने कहा अभी इलाज जारी


दिल्ली। सूत्रों के मुताबिक कोरोना से देश के एक और बड़े अपराधी की मौत हो गई है। देश के कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने की बात सामने आई है। पिछले दिनों ही छोटा राजन को कोविड संक्रमण से इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। हालांकि एम्स ने एक बयान जारी कर उसकी मौत की खबर को गलत बताया है।

देश के प्रमुख चैनल्स पर चली इस खबर के बाद एम्स ने बयान जारी कर कहा कि अभी छोटा राजन का इलाज जारी है उसकी मौत नहीं हुई है।

हालांकि बता दें कि छोटा राजन को तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान कोरोना ने अपनी जकड़ में ले लिया था। इसके बाद अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां कई दिनों तक उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया, ऐसी खबरें देश के प्रमुख चैनल्स ने चलाई थी।