भारत की दुनिया में बल्ले-बल्ले, अंडर-19 भारतीय महिला विकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता


नई दिल्ली। भारत के लिए एक और गर्व का क्षण है। भारतीय महिला विकेट टीम ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रनों पर ही सिमट गई थी। जिसके बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त पारी खेली। इससे पहले जब भारतीय गेंदबाजों ने जमकर गेंदबाजी की तो भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली और शुरुआती ओवर से ही उसके विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए। भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट लिए।