पति के प्यार से परेशान पत्नी ने मांगा तलाक, कहा- पति कभी झगड़ता ही नहीं


यूएई (UAE). कई बार बेइंतहा प्यार भी आपकी शादीशुदा जिंदगी के टूटने का कारण बन सकता है. यूएई की एक महिला ने सिफ इसलिए अपने पति से तलाक मांग लिया है क्योंकि उसका पति कभी उससे झगड़ता नहीं, बहुत प्यार करता है, बहुत सम्मान देता है, खाना बनाकर भी खिलाता है. पति उसे कुछ ज्यादा ही प्यार करता है जिससे ऊबकर वह तलाक लेना चाहती है. फुजैरा की शरिया कोर्ट में महिला ने शादी के सिर्फ एक साल बाद तलाक की अर्जी दी है. उधर दुनियाभर में अब तक तलाक का कारण पति पत्नी के झगड़े ही माने जाते रहे हैं लेकिन पति का पत्नी को बेहद प्यार करना भी तलाक का कारण बन बैठा है, इसे लेकर दुनियाभर में चर्चा गर्म है. तलाक की इस अजीबो-गरीब वजह से हर कोई हैरान हो रहा है. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक महिला अपने पति के ज्यादा प्यार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. इसलिए उसने तलाक का फैसला किया है. उसने कोर्ट से कहा, वह मुझ पर कभी चिल्लाता नहीं है, ना ही उसने मुझे कभी उदास होने दिया. मैं इतने ज्यादा प्यार और स्नेह से परेशान हो गई हूं. यहां तक कि घर की सफाई में वह मेरी मदद भी करता है. वह कभी-कभी मेरे लिए खाना भी बनाता है. एक साल की शादी में हमारा एक भी बार झगड़ा नहीं हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने कहा कि पति ने उसे इतना प्यार किया और उसके प्रति इतना उदार रहा कि इससे उसकी जिंदगी 'नरक' बन गई. महिला ने आगे कहा, मैं एक लड़ाई के लिए तड़प रही हूं लेकिन मेरे रोमांटिक पति के साथ यह लगभग असंभव हो गया है क्योंकि वह हमेशा मुझे माफ कर देता है और मेरे ऊपर तोहफों की बरसात कर देता है. मैं उसके साथ असलियत में बहस करना चाहती हूं, मुझे ये बिना किसी मुश्किल की जिंदगी नहीं चाहिए जिसमें मेरा पति मेरी हर आज्ञा का पालन करता हो. उधर पति का कहना है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है, बल्कि वह केवल एक परफेक्ट और आदर्श पति बनना चाहता था. यहां तक कि पति ने तो कोर्ट में अपील कर दी है कि उसकी पत्नी को केस वापस लेने के लिए कहा जाए. एक साल में किसी शादी पर फैसला सुनाना सही नहीं है, हर कोई अपनी गलतियों से सीखता है. कोर्ट ने पति-पत्नी को आपसी मतभेद सुलझाने के लिए कहा है. लेकिन कोर्ट भी उलझन में है कि आखिर पति को वो झगड़ने का आदेश कैसे दे, जबकि वो अब तक रिश्तों को सुलभ बनाए रखने के लिए ना झगड़ने की सलाह देते आएं हैं ताकि रिश्ते टूटे नहीं. अब कोर्ट खुद इस मसले का हल करने में काफी असहज है. उधर कोर्ट ने महिला के परिजनों को भी मामले में समझाइश की अपील की है.