मोदी और ट्रम्प में 30 मिनट बातचीत, पाक पर निशाना


नई दिल्ली: अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच लगभग 30 मिनट बातचीत चली. मोदी ने ट्रंप से बातचीत में आतंकवाद और सीमा सुरक्षा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. पीएम मोदी ने इमरान खान का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेताओं के बयान शांति के लिए खतरा है. सीमा पार से आतंकवाद का रोक लगना जरूरी है. यह बातचीत दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित थी. पीएम मोदी ने ट्रंप से पाकिस्तान से संबंध पर भी बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान की ऐसी गतिविधियों को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से बातचीत में कहा कि उम्मीद करते हैं जल्द भारत के वाणिज्य मंत्री और अमेरिकी प्रशासन के बीच भी बातचीत होगी और द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाएंगे. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बातचीत बहुत अच्छे माहौल में हुई और ट्रम्प ने मोदी की बातों पर सहमति भी जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि गरीबी, अशिक्षा और बीमारी से जो कोई भी देश लड़ रहा है, भारत उसके साथ सहयोग के समर्पित है और हमेशा रहेगा. राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान की आजादी के 100 साल पूरा होने का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि भारत संगठित, सुरक्षित, लोकतांत्रिक और सच्चे मायनों में स्वतंत्र अफगानिस्तान के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी रहेगा.