राजस्थान सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री ने किया कार्यभार ग्रहण


जयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला ने बुधवार को शासन सचिवालय के मंत्रालय भवन स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंत्री ओला ने कहा कि पूरे राज्य में सुरक्षित और सुगम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। सड़क सुरक्षा प्रमुख प्राथमिकता है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान विभिन्न माध्यमों से चलायेंगे। उन्होंने परिवहन विभागीय टीम द्वारा किए गये नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि शेष सेवाओं को भी ऑनलाइन करने का प्रयास रहेगा। विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लायेंगे। ओला ने कहा कि राजस्थान रोडवेज का संचालन करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। रोडवेज बस सेवा को सुरक्षित सफर कराने के लिए कई बार राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। इसे घाटे से उभारने के लिए दूसरे राज्यों में संचालित परिवहन सेवाओं का अध्ययन कराने का भी प्रयास करेंगे। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त अधिकारियों-अधिकारियों को समय पर परिलाभ दिलाना भी प्राथमिकता में है। ओला ने कहा कि विभागीय टीम द्वारा प्रदेश में दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट्स को दुरूस्त कराया जा रहा है। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न कारणों का पता लगाकर भी सुधार किया जायेगा। इस अवसर पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संदीप वर्मा, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी, अतिरिक्त आयुक्त महेंद्र खींची, आकाश तोमर, उप परिवहन आयुक्त अमृता चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सोनी ने उन्हें विभागीय गतिविधियों, नवाचारों के बारे में जानकारी दी।