यह हैं दुनिया के 10 (TEN) सबसे बडे पैसेंजर एयर क्राफ्ट


सिंगापुर/ बेंगलुरु. स्ट्रैटोलॉन्च क्या आपने यह नाम सुना है? नहीं तो हम आपको बता दें यह है दुनिया का सबसे बड़ा विमान जिसने सबसे पहली उड़ान 2019 में कैलिफोर्निया में भरी थी. करीब ढाई घंटे तक मोजावे रेगिस्तान के ऊपर इसका सफल परीक्षण हुआ. यह इतना बडा है कि इसको उडाने के लिए बोइंग-747 के छह इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. विमान के पंख का फैलाव एक फुटबॉल मैदान से भी ज्यादा है. इस विमान का निर्माण सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन के विजन पर हुआ, और 2011 में इसका निर्माण शुरु हुआ. स्ट्रेटोलॉन्च ने डैनों की चौड़ाई को आधार बनाकर इसे दुनिया का सबसे बड़ा विमान बताया.

385 फीट लंबे इस विमान के पंख किसी फुटबॉल मैदान के जितने बड़े हैं, तो 17 हजार फीट की ऊंचाई तक यह विमान उडान भरने में सक्षम है. इस विमान के निर्माण का मकसद सैटेलाइट के लॉन्च पैड के रूप में करने के लिए किया गया है जो यह रॉकेट और उपग्रहों को अंतरिक्ष में कक्षा तक पहुंचाने में सक्षम बताया जाता है.

ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रेंसन की कंपनी वर्जिन गेलेक्टिक ने भी एक ऐसा ही विमान बनाया है जो ऊंचाई से अंतरिक्ष की कक्षा में रॉकेट भेज सकता है. हालांकि यह कोई पैसेंजर विमान नहीं है जिससे इसमें बैठने का सपना किसी सबसे बडे ख्वाब से कम नहीं. पर क्या आप जानते हैं दुनिया के वो दस सबसे बडे पैसेंजर एयर क्राफ्ट कौनसे हैं जिनमें आए दिन हम और आप आसानी से सफर कर सकते हैं. तो चलिए आपको आज बताते हैं कि दुनिया के दस सबसे बडे पैसेंजर एयर क्राफ्ट कौन से हैं.

 

10- Airbus A330-300:

यह फ्रांस निर्मित एक विमान है, जिसमें अधिकतम 440 यात्री एक बार में यात्रा कर सकते हैं. इसकी लम्बाई करीब 63. 60 मीटर है, जबकि इसके पंखों का फैलाव करीब 60.30 मीटर और ऊंचाई 16.70 मीटर है. 11,750 किलोमीटर लगातार उड़ने में सक्षम है.

 

9- Airbus A340-300:

यह एक फ्रांस निर्मित पैसेंजर विमान है जिसमें एक बार में अधिकतम 295 पैसेंजर एक बार में यात्रा कर सकते हैं. इसे 1993 में इंट्रोड्यूज किया गया था. इसकी लम्बाई करीब 63. 69 मीटर है, जबकि इसके पंखों का फैलाव करीब 60.30 मीटर और ऊंचाई 16.99 मीटर है. 13, 500 किलोमीटर लगातार उड़ने में सक्षम है.

 

8- Airbus A340-500:

फ्रांस निर्मित इस विमान को 2006 में इंट्रोड्यूज किया गया. अधिकतम 372 पैसेंजर इसमें एक बार में यात्रा कर सकते हैं. 16, 600 किलोमीटर लगातार उड़ने में सक्षम है. लम्बाई करीब 67. 93 मीटर, पंखों का फैलाव करीब 63.45 मीटर और ऊंचाई 17.53 मीटर है.

 

7- Airbus A350-1000:

यह भी एक फ्रांस निर्मित विमान है, जिसमें अधिकतमक 410 यात्री बहुत ही आरामदायक सफर एक बार में कर सकते हैं. फरवरी 2018 में इसे इंट्रोड्यूज किया गया. यह करीब 74 मीटर लम्बा है, 17 मीटर ऊंचा और इसका फैलाव करीब 65 मीटर है. 16, 100 किलोमीटर का सफर बिना रुके एक बार में कर सकता है.

 

6- Boeing 777-200:

यह लगातार 14, 260 किलोमीटर की लम्बी दूरी तय करने में सक्षम है. यह एक अमेरिका निर्मित विमान है जिसमें एक बार में अधिकतम 440 पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं. बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन्स की ओर से 1995 में इसे इंट्राड्यूज किया गया था. यह विश्व का सबसे बड़ा ट्विनजेट है जिसे आम तौर पर 'ट्रिपल सेवन' के रूप में संदर्भित किया जाता है. इसकी लम्बाई करीब 64 मीटर और और 61 मीटर फैलाव है.

 

5- Airbus A340-600:

यह करीब 75.36 मीटर लम्बा विमान है, 17.93 मीटर ऊंचा, 63.45 मीटर इसका फैलाव है. लगातार 14,450 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. फ्रांस निर्मित इस विमान में अधिकतम 475 पैसेंजर एक बार में सफर कर सकते हैं.

 

4- Boeing 777-300ER:

एक बार में अधिकतम 550 पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं. बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन्स का अमेरिका निर्मित यह यात्री विमान करीब 73.9 मीटर लम्बा, 64.8 मीटर का फैलाव वाला है. 13, 649 किलोमीटर एक बार में उडान भर सकता है.

 

3- Boeing 747-400:

इसमें अधिकतम 660 पैसेंजर बैठने की क्षमता है. इसकी लम्बाई जहां 70.66 मीटर है वहीं 64.44 मीटर इसका फैलाव है और करीब 19.41 मीटर यह ऊंचा है. 14, 200 किलोमीटर की लम्बी उड़ान भरने में सक्षम है.

 

2- Boeing 747-8:

इसको 2005 में इंट्रोड्यूज किया गया था. अमेरिकी बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन्स सीरिज 747 का यह सबसे बड़ा और उन्नत विमान है. 14, 310 किलोमीटर एक बार में उडान भरने की क्षमता वाले इस विमान की लम्बाई 76.3 मीटर, पंख फैलाव 68.4 मीटर, ऊंचाई 19.4 मीटर है. यह एक बेहद ही लग्जिरी विमान है जिसमें अधिकतम 700 यात्री आरामदेह सफर कर सकते हैं. बेहद ही खास और प्रिमियम सुविधाएं उपलब्ध हैं. लम्बी दूरी की यात्रा में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

 

1- Airbus A380-800:

यह दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे भारी पैसेंजर विमान है. फ्रांस निर्मित इस विमान में एक बार में अधिकतम 853 पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं. 72.7 मीटर लम्बा, 24.1 मीटर ऊंचा है वहीं इसके पंखों का फैलाव करीब 79.8 मीटर है. विमान का वजन करीब 560 टन है. 12, 874 किलोमीटर लगातार उड़ने में सक्षम है. विमान में चार इंजन लगे होते हैं, जो करीब साढे तीन हजार कारों के इंजन एक साथ फुल स्पीड में चलने के दौरान जो पावर उत्पन्न करते हैं उतना ही पावर जनरेट करते हैं.

 

: सिंगापुर से THE END NEWS संवाददाता निधि शर्मा की रिपोर्ट.