ओलंपिक कुश्ती में रवि दहिया ने दिलाया भारत को रजत पदक


टोक्यो. ओलंपिक में भारत के लिए आज का दिन रजत पदक के नाम रहा. जहां भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (57 किग्रा भारवर्ग) ने पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में भारत को रजत पदक दिलाया. हालांकि गोल्ड के लिए उन्होंने भरपुर जान लगाई ले​किन रूसी पहलवान जवुर यूगेव (Zavur Uguev) के खिलाफ फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. रूस 7-4 से यह मुकाबला जीता. इसी के साथ रवि ने भारत के खाते में इस ओलंपिक का पांचवा पदक डाल दिया और वो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने. इनसे पहले सुशील कुमार ने 2012 में रजत पदक पर कब्जा जमाया था.

रवि ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पांचवें पहलवान हैं. उनसे पहले पहले भारत की ओर से केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ओलंपिक में पदक जीत चुके हैं. रवि को इस जीत पर देशभर से बधाई मिल रही है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ ही कई बड़ी हस्तियों और देशवासियों ने रवि को बधाई दी है.