दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके


दिल्ली-NCR, राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि रात करीब 10:17 पर यह झटके महसूस किए गए। जिसके बाद में लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान रहा. सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक रात 10:17 बजे कालाफगन, अफगानिस्तान से 90 किमी की दूरी पर यह झटके महसूस किए गए।