पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 71 हजार 202 नए मामले सामने आए, 314 मरीजों की मौत


नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के दो लाख 71 हजार 202 नए मामले सामने आए, 314 मरीजों की मौत हो गई. अब देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 66 हो गई है. इससे पहले कल 2.68 लाख से ज्यादा केस आए थे.

भारत में अभी तक ओमीक्रोन वेरिएंट के कुल 7743 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। ये आंकड़े रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए। ताजा अपटेड के मुताबिक देश में दैनिक संक्रमण दर में कल के मुकाबले मामूली कमी दर्ज की गई है। ये 16.66 प्रतिशत से कम होकर 16.28 प्रतिशत हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 15 लाख 50 हजार 377 है. कल के मुकाबले सक्रिय केस में 1 लाख 32 हजार 577 की वृद्धि हुई है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 50 लाख 85 हजार 721 हो गई है. कल एक लाख 38 हजार 331 मरीज ठीक हुए. भारत में शनिवार को कोरोना टेस्टिंग कम रही. शुक्रवार को 17.87 लाख कोरोना टेस्ट हुए थे, वहीं शनिवार को लोहरी, मकर संक्रांति, पोंगल आदि त्योहारों की वजह से 1.7 लाख से कम टेस्ट हुए. पिछले 24 घंटे में 16 लाख 65 हजार 404 सैंपल टेस्ट किए गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी शुरू होने के बाद से अब तक 70.24 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट भारत में किए गए हैं.