पाकिस्तान ने भी किया चीनी एप Tik Tok को बेन, जानें वजह.


इस्लामाबाद. भारत के बाद पाकिस्तान ने भी टिक-टोक पर बैन लगा दिया है. पाकिस्तान का यह फैसला दुनिया के लिए चौंकाने वाला है. क्योंकि यह एक चीनी ऐप है. पाकिस्तान और चीन के संबंध कितने गहरे और दोस्ताना है यह किस से छुपा नहीं है. ऐसे में भारत के नक्शे कदम पर आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान ने चीनी मोबाइल एप टिक टॉक पर बैन लगा दिया है, जाहिर सी बात है की पाकिस्तान ने चीन की नाराजगी की भी परवाह क्यों नहीं की. पाकिस्तान में Tik Tok पर BAN को लेकर दूरसंचार प्राधिकरण ने कहा कि कंपनी पर अवैध ऑनलाइन सामग्री के सक्रिय मॉडरेशन के लिए एक प्रभावी तंत्र के विकास के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने में विफल रहने का आरोप है. इसलिए टिक टॉक पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा दिया गया है.