राजस्थान सरकार के तीन साल पूरे, 13 हजार 186 करोड़ रूपए की लागत के 2 हजार 512 विभिन्न विकास कार्यों व योजनाओं का शुभारम्भ, शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह


जयपुर। राजस्थान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर ‘सेवा ही धर्म-सेवा ही कर्म’ के संकल्प के साथ आयोजित ‘आपका विश्वास-हमारा प्रयास’ कार्यक्रम के तहत करीब 13 हजार 186 करोड़ रूपए की लागत के 2512 विभिन्न विकास कार्यों व योजनाओं का शुभारम्भ, शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ।

इतना ही नहीं राजधानी जयपुर की खूबसूरती और सूरत बदलने के लिए भी करीब 525 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास, लोकार्पण  समारोह आयोजित हुआ।

जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर के मुख्यमंत्री द्वारा 525 करोड रूपये के प्रोजेक्ट्स बस्सी आरओबी एवं किशनबाग वानिकी परियोजना का किया लोकार्पण एवं बी-2 बाईपास जंक्शन, लक्ष्मी मंदिर तिराहा एवं जवाहर सर्किल पर यातायात सुधार एवं सौंदर्यीकरण कार्य, पीआरन (दक्षिण) में सीवरेज कार्य तथा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के कार्यो का शिलान्यास किया गया।लक्ष्मी मन्दिर तिराहे पर स्वतन्त्रता सेनानियों की मूर्तियों की स्थापना लक्ष्मी मन्दिर तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल फ्री के कार्य के साथ-साथ जयपुर की पारम्परिक स्थापत्य कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए एवं जनमानस में स्वतन्त्रता सेनानियों की यादें बनाए रखने हेतु 08 स्वतन्त्रता सेनानियों (वल्लभभाई जावेरभाई पटेल, सरोजनी नायडू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गॉधी, राजेन्द्र प्रसाद, सुभाष चन्द्र बोस, अब्दुल गफ्फार खॉ) की मूर्तियॉ लगाया जाना प्रस्तावित हैं। इस कार्य की अनुमानित लागत राशि रू. 3.40 करोड़ है एवं कार्य 08 माह में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आंतरिक साज-सज्जा कार्य राज्य सरकार द्वारा ओ.टी.एस. के पास झालाना रोड़ पर 7.44 हैक्टर इएसटीआई की भूमि पर राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर दिल्ली में बने इण्डिया इन्टरनेशनल सेन्टर की तर्ज पर बनाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर हेतु 2.98 हैक्टर भूमि उपलब्ध है। परियोजना की लागत कुल 130 करोड रू. है।

प्रथम चरण में राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर के मुख्य भवन के स्ट्रक्चर निर्माण एवं बाह्य फिनिशिंग कार्य पूर्ण कर दिया गया है। इस पर लगभग 60.00 करोड रू. का व्यय किया गया है। द्वितीय चरण के अन्तर्गत राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर में आंतरिक साज-सज्जा एवं विद्युत संबंधित कार्य करवाया जा रहा है। इस पर लगभग 70.00 करोड रू. का व्यय किया जाना है। आंतरिक साज सज्जा एवं विकास कार्यो पर 41.00 करोड रू. व्यय के कार्यादेश जारी किये गये है। उक्त कार्य 18 माह में पूर्ण करवाया जाना प्रस्तावित है।