फ्रांस से नॉन-स्टॉप उड़ान भरकर भारत में लैंड हुए 3 राफेल, 5 जेट पहले ही आ चुके हैं भारत


गुजरात.भारत को राफेल की दूसरी खेप भी मिल गई है. 3 राफेल विमान फ्रांस से सीधे गुजरात के जामनगर एयरबेस पर पहुंचे. इसके बाद 3 विमान जनवरी, 3 विमान मार्च, 7 विमान अप्रैल में भारत को मिल जाएंगे. इस तरह अगले साल अप्रेल तक देश में विमानों की संख्या 21 हो जाएगी. इसमें से 18 लड़ाकू विमान गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में शामिल हो जाएंगे. बड़ी बात यह रही कि फ्रांस से उड़ान भरने के बाद तीनों राफेल विमान रास्ते में रुके बिना भारत पहुंचे हैं. फ्रांस के एयरबेस से गुजरात के जामनगर तक की लंबी उड़ान के दौरान फ्रांसीसी वायुसेना का हवा में ईधन भरने वाला विमान भी साथ रहा. गौरतलब है कि पांच राफेल विमानों का पहला बेड़ा 28 जुलाई को भारत पहुंचा था. इस बेड़े ने फ्रांस से उड़ान भरने के बाद संयुक्त अरब अमीरात में रुके थे. भारत ने फ्रांस से 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदने का करार किया है. 2021 तक ज्यादातर विमान भारत पहुंच जाएंगे.