जयपुर में क्लब पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाश पुलिस फायरिंग में घायल, गिरफ्तारी के बाद भाग रहे थे बदमाश


जयपुर। राजधानी के एक बड़े क्लब में फायरिंग करने वाले बदमाश जयप्रकाश, संदीप और ऋषभ तीनों गिरफ्तारी के बाद भागने की फिराक में थे जिनको पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर देर रात तीनों को जयपुर लेकर पहुंची। इस दौरान खो नागोरियां थाना इलाके के पास इन बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुलिस और तीनों बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में तीनों घायल हो गए, मौके पर वापस पुलिस ने तीनों को काबू किया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को घायल अवस्था में पकड़कर इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। तीनों घायल बदमाशों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट किया गया है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से एसएमएस अस्पताल में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। तीनों बदमाशों और हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है।

बता दें कि हाल में जयपुर शहर के G-CLUB में फायरिंग कर फिरौती मांगी गई थी। जयपुर शहर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने धारा 55 सीआरपीसी से आगरा पुलिस को करवाया अवगत कराया था। और उक्त अपराधी जयप्रकाश उर्फ जेपी,प्रदीप शुक्ला व ऋषभ के यूपी में होने की आशंका जताई थी। जैतपुर इलाके में आगरा पुलिस कमिश्नरेट की टीमों में दबिश मारकर यह कार्रवाई की।