जिला प्रमुख प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी


करौली जिले के सपोटरा विधानसभा क्षेत्र मे करौली जिला प्रमुख प्रतिनिधि रक्षी बैरवा को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर रक्षी बैरवा ने कुड़गांव थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी है। सपोटरा विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी विजय मीणा उर्फ कल्लू सरपंच के भाई पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया गया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद से दलित समाज में आक्रोश व्याप्त हुआ है वहीं दलित समाज के लोग इसे दलितों को भयभीत करने और लोकतंत्र में दलितों के हितों पर कुठाराघात बता रहे हैं। जिला प्रमुख प्रतिनिधि रक्षी बैरवा ने एफआईआर में बताया है कि वह क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के बीजलपुर क्षेत्र में प्रचार करने गए थे। आप है कि इस दौरान बसपा प्रत्याशी विजय उर्फ कल्लू के भाई तथा अन्य लोगों ने रास्ता रोककर गाली गलौज की और हाथ पैर काट देने की धमकियां दी। इससे जिला प्रमुख प्रतिनिधि सहित अन्य लोग भयभीत हो उठे। घटना को लेकर कुड़गांव थाने मे दर्ज कराई एफआईआर में धमकी देने के आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार की गई है।