अठारहवीं राष्ट्रीय जम्बूरी में सर्वश्रेष्ठ राज्य का खिताब राजस्थान के नाम


जयपुर। अठारहवीं राष्ट्रीय जम्बूरी के समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ राज्य का खिताब राजस्थान के नाम रहा। आयोजन में सम्मिलित हुए 52 राज्यों में राजस्थान अव्वल स्थान पर रहा। मंगलवार को पाली जिले के निम्बली (रोहठ) में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  टीकाराम जूली ने कहा कि जिस मंशा के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आयोजन की नींव रखी थी वह आज साकार हुई है और इस आयोजन से प्रदेश ने देश दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से यह आयोजन ख्वाबों से भी ऊपर रहा तथा इतिहास में अब तक हुई जम्बूरियों में यह सर्वश्रेष्ठ जम्बूरी मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों का ही नतीजा है।

राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग ले रहे राज्यों में राजस्थान को सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार मिला। साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्काउट  के लिए नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर स्काउटिंग और सर्वश्रेष्ठ गाइड के लिए नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर गाइड दोनों ही श्रेणियों में अवार्ड राजस्थान ने अपने नाम किये। इस राष्ट्रीय आयोजन में विभिन्न देशों के कुल चार सौ से ज़्यादा प्रतिनिधियों के साथ भारत के अलग अलग हिस्सों से आये 37 हज़ार से ज़्यादा स्काउट्स एंड गाइडस ने हिस्सा लिया। भारत स्काउट एंड गाइड के अंतरराष्ट्रीय आयुक्त और प्रदेश के मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस जम्बूरी की यादों को वे सदैव जीवंत रखें।