गरीबों को अब राजस्थान में 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, CM गहलोत ने की बड़ी घोषणा


जयपुर. महंगाई की मार के बीच राजस्थान सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने और विधानसभा चुनाव से करीब एक साल पहले सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) ने बड़ी घोषणा करते हुए आगामी 1 अप्रेल से गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर (Gas cylinder) देने की घोषणा की है। भारत जोड़ो यात्रा के तहत सोमवार को अलवर जिले के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार ने यह घोषणा की। बड़ी बात यह है कि जिस मंच से CM ने यह घोषणा की उस पर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह गहलोत सरकार का बड़ा दांव है। राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट विवाद के बीच इस घोषणा के कई मायने लगाए जा रहे हैं। गहलोत की इस घोषणा पर प्रदेश में अब सियासत और गरमाएगी. राजस्थान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में यह सिलेंडर मिलेगा। अलवर में इस घोषणा के बाद गहलोत बोले बाकी घोषणाएं अगले महीने बजट में करेंगे। गहलोत ने कहा मैं इस मौके पर यह घोषणा करूंगा कि ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) हैं. गरीब हैं और उज्जवला योजना से जुड़े हैं उस श्रेणी का हम अध्ययन करवाएंगे. उसके बाद अगले वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 1040 रुपये वाला सिलेंडर 500 रुपये में देंगे. ये प्रति परिवार साल में 12 दिए जाएंगे. गहलोत ने कहा कि महंगाई के वक्त में राहुल गांधी ने हमें कहा है कि आप क्या कमी कर सकते हैं. हमें लोगों से कई सुझाव मिले हैं. उनका अध्ययन कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि वे अगले महीने बजट पेश करेंगे. इसलिए इस मौके पर वे एक ही बात कहना चाहते हैं कि बाकी घोषणाएं वे बजट में करेंगे.