मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद को पाक अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा, सारी सम्पति जब्त करने के आदेश


कराची. मुंबई हमले के मास्टर माइंड आतंकवादी हाफिज सईद को आतंकी मामलों में साढ़े 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही कोर्ट ने सईद की सारी संपत्ति जब्त करने के भी आदेश दिए हैं. 

बडी बात यह है कि जमात उल दावा के ज़फर इकबाल और याहया मुहाजिद को दो अलग-अलग आरोपों में 5 साल और दूसरे मामले में 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा जुर्माना भी लगाया गया है. बता दें कि हाफिज सईद 2011 में मुंबई में कई जगहों पर हुए आतंकवादी हमलों का सरगना था. ना केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान में बैठकर यह दुनिया  के  कई देशों में आतंकी हमलों की साजिश रचता रहता था.