डिजिटल मीडिया सेक्टर को बूस्ट करने के लिए आधुनिक तकनीक से लेस TEN STUDIO का आगाज, मीडिया के लिए वर्किंग-काॅ-स्पेस की भी होगी सुविधा


जयपुर. राजस्थान में डिजिटल मीडिया सेक्टर को बूस्ट करने, न्यू मीडिया को टेक्निकल सपोर्ट, स्टार्ट-अप प्लेयर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिहाज से टेन स्टूडियो का आगाज पिंकसिटी जयपुर में किया गया।

TEN STUDIO

यहां बिग साइज वर्चुअल सेटअप, न्यूज चैनल्स के लिए न्यूजरूम और स्टूडियो सपोर्ट, वर्किंग काॅ-स्पेस जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।

आधुनिक तकनीक से लेस इस स्टूडियों सेटअप सुविधा के अलावा मीडिया सेक्टर से जुडी जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुभवी विशेषज्ञों को एक टीम यहां मौजूद रहेगी।

जो प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक, डिजिटल मीडिया को सपोर्ट कर बूस्ट करने का काम करेगी। टीम में मौजूद सदस्य प्रिंट, टीवी, डिजिटल मीडिया के एक्सपर्ट होंगे।

इसके अलावा इंटरनेट क्रांति के इस युग में यूट्यूबर्स, इंटरनेट आधारित मीडिया चैनल्स को रिकाॅर्डिंग के लिए भी वर्किंग स्पेस उपलब्ध हो सकेगा। बहुत ही पाॅकेट फ्रेंडली सुविधाएं उच्चतम तकनीक के साथ यहां मिलेंगी. ऑडियो, विजुअल, प्रोडक्शन, रिकाॅर्डिंग आदि से जुड़ी तमात तकनीकि सुविधा यहां उपलब्ध होंगी।  प्रोडक्ट फोटो और वीडियो शूट भी यहां किए जा सकेंगे।

TEN studio

टेन स्टूडियो के फाउण्डर आलोक शर्मा और काॅ फाउण्डर जयप्रकाश महर्षि ने अपने विजन के बारे में कहा कि हम मीडिया में दिन रात मेहनत करने वाले स्टार्ट अप प्लेयर्स और मीडिया सेक्टर से जुड़े लोगों को आवश्यक कंसल्टेंसी के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करेंगे। हम जल्द ही मार्केट के टाॅप प्लेयर्स के साथ एक फिटनेस स्टूडियो और आउटडोर स्टूडियो भी लाॅन्च करने जा रहे हैं जहां जरूरत के मुताबिक न्यूज  चैनल्स, हेल्थ चैनल्स के शूट, प्रोडेक्ट फोटो शूट के साथ फिल्मों तक  की शूटिंग की सुविधा होगी। हमारा मकसद कम से कम कीमत  पर युवाओं के अमूल्य सपनों को लक्ष्य तक पहुंचाना है। आप सिर्फ अपना आइडिया हमसे शेयर करें और उसे मूर्त रूप हमारी पूरी टीम देगी।

टेन स्टूडियो का आगाज देवी नगर, न्यू  सांगानेर रोड पर करीब 25 सौ स्क्वायर फिट एरिया में किया गया है।

आज इस भव्य शुभारंभ के मौके पर राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा, राजस्थान के एसीबी के डीजी बीएल सोनी, राजस्थान सरकार के सीनियर आईएएस टी. रविकांत, सीनियर आईएएस  रामावतार मीणा,  जयपुर साउथ डीसीपी योगेश गोयल, जयपुर ADM और सीनियर RAS अमृता चौधरी, ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, राजस्थान लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे यादवेंद्र सिंह, DIPR अतिरिक्त निदेशक गोविंद पारीक, अरुण जोशी, महानगर टाइम्स अखबार के संस्थापक गोपाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सिंह शेखावत, मनोज माथुर, मनु शर्मा, जेपी शर्मा, योगेंद्र शर्मा, शशि मोहन शर्मा, श्यामराज शर्मा, राधारमण शर्मा, जितेंद्र प्रधान, बीके शर्मा,  पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीना मौजूद रहे। 

महात्मा गांधी अस्पताल के मार्केटिंग डायरेक्टर वीरेंद्र पारीक, फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, फोर्टी यूथ विंग के अध्यक्ष धीरेन्द्र राघव, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज, अलंकार फार्म्स की फाउण्डर टीना कटारिया, श्री ठंडाई के फाउंडर मेंबर सुभद्र पापड़ीवाल, उपभोक्ता संगठन CANS की महिला विंग अध्यक्ष दीक्षिता पापड़ीवाल, जन समस्या निवारण मंच अध्यक्ष सूरज सोनी, केसीसीओ कंपनी के फाउण्डर वरूण भेल और को फाउंडर तरुण भेल, सिल्वर मर्क की फाउण्डर दीपिका अग्रवाल, शिक्षाविद रंजन चौधरी सहित मीडिया, प्रशासनिक, पुलिस, राजनीति, व्यापार और स्टार्ट-अप जगत से जुड़े कई प्रबुद्धजनों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।