बजट-2021 से जुड़ी 10 बड़ी घोषणाएं.



1. इनकम टेक्स में किसी भी तरह का बदलाव ना करने की घोषणा

2. भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना होगी

3. हेल्थ सेक्टर का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रु. किया गया, वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ का बजट. 

4 इलेक्ट्राॅनिक सामान आॅटो पार्ट्स महंगे हो जाएंगे. 

5. बीमा कंपनियों में FDI को 49% से बढ़ाकर 74 % करने का प्रावधान किया गया.

6. वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में राहत दी जाएगी. 75 की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को अब आईटीआर भरने की जरूरत नहीं होगी. यानी अब वह इनकम टैक्स नहीं भरेंगे.

7. सार्वजनिक बस परिवहन सेवाओं की वृद्धि के लिए 18, 000 करोड़ रूपये की लागत पर एक नई योजना लॉन्च करेंगे.

8. अगले पांच वर्षों के लिए कुल 1,41,678 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 लागू किया जाएगा. वर्ष 2021-22 में एक हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके तहत ग्रीन पावर स्रोतों से हाइड्रोजन को पैदा किया जा सकता है.

9. लोहे और स्टील के उत्पाद सस्से होंगे. साथ ही सोना चांदी के सामान भी सस्ते होंगे. तांबे के सामान पर भी 2.5 फीसदी कस्टम ड्यूटी घट गई है. देश में अब चमड़ा के निर्यात पर रोक लगेगी.


10. भारतीय रेलवे ने देश के लिए एक राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार की है, जिसका उद्देश्य हमारे उद्योगों के लिए परिवहन लागत को कम करना है. रेलवे के लिए रेल योजना 2030 तैयार है. रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ का प्रावधान है. सडक़ परिवहन मंत्रालय के लिए 1,18,101 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान है.