TATA डिजिटल ऑनलाइन स्वास्थ्य देखभाल स्टार्टअप 1MG टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण


मुम्बई। टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई टाटा डिजिटल लिमिटेड ऑनलाइन स्वास्थ्य देखभाल स्टार्टअप 1एमजी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। टाटा समूह ने इसकी घोषणा कर दी है। हालांकि कंपनी ने इस सौदे के लिए वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया है, जिससे अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि यह राशि कितनी होगी।

बता दें कि टाटा डिजिटल ने कुछ दिनों पहले ही फिटनेस पर केंद्रित क्योरफिट हेल्थकेयर में लगभग 550 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी और अलीबाबा समर्थित देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी बिग बास्केट में भी बड़ी हिस्सेदारी हासिल की थी।  वैसे 1mg के अधिग्रहण को टाटा ग्रुप के लिए काफी महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि कुछ समय पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑनलाइन फार्मेसी सेगमेंट में कदम रखा था और नेटमेड्स का अधिग्रहण किया था। जबकि फार्मईजी का मेडलाइफ में विलय हो चुका है।

ई-कॉमर्स सेगमेंट में टाटा ग्रुप का फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिलायंस रिटेल जैसी दिग्गज कंपनियों से मुकाबला है। ऐसे में टाटा के 1MG में निवेश को काफी अहम माना जा रहा है।