सरकार का एयर इंडिया को 'TATA', 68 साल बाद एयर इंडिया की 18,000 करोड़ में घर वापसी


नई दिल्ली। एअर इंडिया की घर वापसी हो गई है। टाटा ग्रुप के पास 68 साल बाद यह वापस लौट आई है। डील फाइनल हो गई है। टाटा ग्रुप ने 18,000 करोड़ रुपए में इसे खरीद लिया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दीपम) ने इसका ऐलान किया। इससे टाटा के हाथ एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की कमान आ गई है।

जब एयर इंडिया विनिंग बिडर के हाथ में चली जाएगी तब कंपनी की बैलेंसशीट पर मौजूद 46,262 करोड़ रुपए का कर्ज AIAHL के पास जाएगा। सरकार को इस डील में 2,700 करोड़ रुपए का कैश मिलेगा। इसके साथ ही कार्गो और ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AISATS की आधी हिस्सेदारी भी मिलेगी। दिसंबर तक डील क्लोज कर ली जाएगी, यानी लेनदेन पूरा हो जाएगा।

बता दें कि स्पाइसजेट के चेयरमैन के कंसॉर्टियम ने 15,000 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी।