ताजिकिस्‍तान ने युद्ध की तैयारी को मजबूत करने के लिए किया देश के इतिहास का सबसे बड़ा युद्धाभ्‍यास


काबुल. एक बार फिर अफगानिस्‍तान में तालिबान राज की बढ़ती आहट ने चिंता बढा दी है. इस बीच ताजिकिस्‍तान हर तरह से युद्ध के लिए तैयार रहना चाहता है. इसी तैयारी को मजबूत करने के लिए ताजिकिस्‍तान ने देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्‍यास किया. अफगानिस्‍तान में तालिबान की लगातार बढती आतंकी गतिविधियों के बीच ताजिकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति इमोमाली राखमोन के आदेशों पर आज सुबह ही 2,30,000 सदस्‍यों वाली सेना को अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही ताजिकिस्‍तान ने अफगान सीमा पर 20 हजार अतिरिक्‍त सैनिकों की तैनाती कर दी है. 

बताया जा रहा है कि सेना की यह तैयारियां सोवियत संघ से अलग हुए इस देश में करीब 30 साल के इतिहास में सबसे बड़ी हैं. जिसका प्रसारण भी स्थानीय सरकारी टीवी चैनल पर किया गया. इस अभ्‍यास में ताजिक जमीनी सेना, हवाई और तोपखाने के हथियार भी शामिल हैं.