धार्मिक कार्यक्रम में जाने से मना करने पर ताई के किए टुकड़े-टुकड़े, हरे कृष्ण मूवमेंट से जुड़ा था भतीजा


जयपुर। देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान... एक भतीजे ने अपनी ताई की हत्या कर उनके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, वो भी महज इस बात पर कि उन्होंने भतीजे को एक धार्मिक कार्यक्रम में जाने से मना किया था। डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक विद्याधर नगर थाने में अनुज शर्मा ने अपनी ताई सरोज शर्मा के मंदिर जाने के बाद घर नहीं लौटने की रिपोर्ट दी थी. मामले की जांच के दौरान जब पुलिस पीड़ित के घर पहुंची तो पुलिस को संदेह हुआ. जांच में सामने आया कि रिपोर्ट कराने वाला अनुज खुद 13 दिसंबर को हरिद्वार और दिल्ली गया है। पुलिस ने दिल्ली से लौटने पर अनुज को लोकेशन के आधार पर ट्रेस कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी अनुज ने अपना जुर्म कबूल लिया। मिली जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर को अनुज के घर के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। अनुज बीटेक होल्डर है जो लंबे समय से हरे कृष्णा मूवमेंट से जुड़ा हुआ था और भजन कीर्तन का काम करता था। अनुज घर पर कैंसर पीड़ित अपनी ताई सरोज की सेवा भी करता था लेकिन 11 दिसंबर को उसने अपनी ताई से एक धार्मिक कार्यक्रम में दिल्ली जाने की इजाजत मांगी तो उन्होंने इंकार कर दिया। बस तैश में आकर अनुज ने लोहे के हथौड़े से अपनी ताई के सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी. ताई की हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने सीकर रोड दुकान से मार्बल कटर खरीदा और ताई के शव के कई टुकड़े कर बाल्टी और सूटकेस में भरे और कार से दिल्ली रोड़ जाकर जंगल में फेंक दि. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद दिल्ली रोड़ जंगल में सघन तलाश कर शव के करीब 8 टुकड़े बरामद किए. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अनुज बचपन से ही टोका टोकी को लेकर अपनी ताई से लंबे से नाराज था. घटना के दिन भी घर पर कोई और परिजन नहीं थे. इस दौरान रोकने - टोकने से नाराज होकर उसने अपनी ताई की हत्या कर दी और शव के कई टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.