T20 world cup फाइनल जीत के साथ भारत में दीवाली सा माहौल नज़र आया


T20 world cup के इतिहास में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत ने T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की जीत का जश्न पूरी दुनिया मे देखने को मिला, भारत में तो मानो दीवाली आ गयी हो। आधी रात में खुशियों से सराबोर पूरे देश जमकर पटाखे फूटे। भारतीय टीम ने 11 साल का सूखा खत्म करते हुए टी20 विश्वकप दूसरी बार अपने नाम किया। भारत ने विश्वकप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से जोरदार हराया। भारत की इस एतिहासिक जीत से हर भारतीय जश्न में डूब गया। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक हर कहीं इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है।