अयोध्या मामले पर सभी पुनर्विचार याचिकाएं रद्द, राम मंदिर बनेगा


नई दिल्ली (THE END NEWS). सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए अयोध्या मामले में लगाई गई सभी पुनर्विचार याचिकाएं रद्द कर दी हैं. पांच जजों की बैंच ने यह फैसला दिया है. सभी 18 पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर दी गई हैं. यानि अब राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है. गौरतलब है कि पुनर्विचार याचिकाओं में कोर्ट से 9 नवंबर के फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध किया गया था. 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला देते हुए अयोध्या में पूरी विवादित जमीन मंदिर बनाने के लिए दे दी थी और सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही दूसरी जगह पांच एकड़ जमीन आवंटित करने का आदेश दिया था. फैसले के खिलाफ कुल 18 पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बैंच ने एकमत फैसला देते हुए कहा कि अर्जियों में दम नहीं है. इस फैसले के साथ ही राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधा अब साफ हो गई है.