सुप्रीम कोर्ट में नए कृषि कानूनों के अमल में लाने पर लगाई रोक


नई दिल्ली. जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि यदि केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों पर रोक नहीं लगाती तो वह इस मामले में अहम फैसला लेगा। इसी कड़ी में केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई। इन कानूनों को अब अमल में नहीं लाया जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगले आदेश तक हम इन कानूनों पर रोक लगा रहे हैं। इसके साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से बातचीत के लिए एक कमेटी का गठन का भी ऐलान किया। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह अहम आदेश दिया है।