महिलाओं या लड़कियों से की छेड़छाड़ तो चौराहे पर लगेगा पोस्टर


लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त है. चाहे अपराध किसी भी तरह का हो यूपी सरकार ने अपराध करने वालों को सबक सिखाने के नित नए तरीकों पर काम किया है. अब ताजा नई पहल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह की गई है कि यदि किसी ने भी किसी महिला या लड़की को छेड़ा या उसके साथ दुराचार किया या दुष्कर्म किया तो उसकी खैर नहीं होगी. वह सलाखों के पीछे तो पहुंचेगा ही उसका पोस्टर भी बीच चौराहे पर लगाया जाएगा. ताकि समाज के लोग घिनौनी हरकत करने वालों का चेहरा देख सके.

इतना ही नहीं बकायदा एक ऑपेरशन भी चलाने के निर्देश CM ने पुलिस को दिए हैं. जिससे अब प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की शामत आ गई है. सरकार दुराचारियों और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन दुराचारी चलाएगी. ऐसे अपराधियों के गली, चौराहों और प्रमुख बाजारों में पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. लापरवाही बरती तो पुलिस पर भी कार्रवाई होगी. सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले अपराधियों को महिला पुलिस कर्मियों से ही दंडित कराओ. ऐसे अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर करने का आदेश दिया गया है.