दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान बवाल और पथराव, पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल


दिल्ली। जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया और पथराव के बाद जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई।

घटना को संभालने में लगे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है। जिस समय हनुमान जयंती के पर्व पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तब ये हिंसा शुरू हुई और देखते ही देखते कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के कहा कि अभी सब नियंत्रण में है और इस हिंसा को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली में सभी जगहों फोर्स बढ़ा दी गई है। 

उधर इस घटनाक्रम की विभिन्न संघटनों ने निंदा भी की है और सभी ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। बताया जा रहा है कि यह घटनाक्रम कुछ शरारती तत्वों की करतूत है जिसमें बेवजह बेगुनाह लोगों और पुलिस को नुकसान उठाना पड़ा।