लोकसभा चुनावी रुझानों से बाजार में हाहाकार, सदमें में शेयर बाज़ार, सेंसेक्स और निफ्टी की हालत खस्ता



मुंबई। जिस शेयर मार्केट में तीन जून तक जबरदस्त मुनाफा और उत्साह देखने को मिल रहा था. लोकसभा चुनावों के रूझानों के बाद आज उस मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि एनडीए अभी भी मजबूत बनी हुई है लेकिन जिस तरह से एनडीए की जबरदस्त जीत की उम्मीद थी वो उम्मीदें पूरी होती नहीं दिखने से बाजार पर इसका नकारात्मक असर देखने को मिला। 4 जून को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 1600 अंक से अधिक गिरकर 76,285,78 के लेवल पर खुला। वहीं निफ्टी 500 अंक से अधिक गिरकर 23,179,50 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में 9:30 के करीब सेंसेक्स में 2,116.16 अंक यानी 2.77% की भारी गिरावट आई जिसकी वजह से यह 22,603.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 660.85 अंक(2.84%)  गिरकर 22,603.05 पर कारोबार करता नजर आया . आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 73,659.29 के निचले स्तर और निफ्टी गिरकर 22,389.85 पर पहुंच गया था.

सेंसेक्स दोपहर में कारोबार के दौरान 4,131.44 अंक या 5.40 प्रतिशत गिरकर 72,337.34 अंक और निफ्टी 1,263.3 अंक या 5.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,000.60 अंक पर आ गया.

23 मार्च 2020 के बाद ये बाजार की सबसे बड़ी गिरावट है। तब कोरोना के कारण बाजार 13.15% टूटा था। 22 मार्च को सेंसेक्स 29,915 के स्तर पर था जो 23 मार्च को 3934 अंक गिरकर 25,981 के स्तर पर आ गया था।