लो आ गई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की पांचवी सीरीज, 9 से 13 अगस्त तक इस कीमत पर खरीदें सोना


Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 – Series V की बिक्री 9 से 13 अगस्त तक होगी. इस खरीद अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,790 रुपये (चार हजार सात सौ नब्बे रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा. भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श बाद यह भी तय किया गया है कि जो निवेशन ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करेंगे उन निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये (पचास रुपये) प्रति ग्राम छूट भी दी जाएगी. यानी ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,740 रुपये (चार हजार सात सौ चालीस रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक को छोड़ कर सभी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), निर्धारित डाकघरों मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) से खरीदे जा सकते हैं.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के निवेशकों को हर साल छमाही आधार पर तय 2.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा. इसके अलावा गोल्ड की जिस मात्रा के लिए निवेशक ने भुगतान किया है, वह पूरी तरह सुरक्षित रहती है. इसकी मेच्योरिटी अवधि आठ साल की होती है. लेकिन पांच साल बाद अगले ब्याज भुगतान की तारीख पर बॉन्ड से निकल सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक को कम से कम एक ग्राम सोने के लिए निवेश करना जरूरी है. जरूरत पड़ने पर निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर लोन भी ले सकता है लेकिन गोल्ड बॉन्ड को गिरवी रखना पड़ता है.