दक्षिण पश्चिम मानसून के 26 जून को राजस्थान पहुंचने की संभावना


जयपुर। राजस्थान में पिछले चार-पांच दिनों से प्री-मानसून बारिश हल्की चल रही है। राज्य के एक या दो क्षेत्रों को छोड़कर अधिकांश मौसम बुधवार को शुष्क रहने की संभावना है। दक्षिण पश्चिम मानसून के 26 जून को राजस्थान पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्री-मानसून गतिविधियां अब कम होती दिख रही हैं। पिछले 24 घंटों में बुधवार सुबह तक बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर में धीमी से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के माउंट आबू में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. माउंट आबू में 35 मिमी बारिश हुई। उधर, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जिले में नोखा में सर्वाधिक 47 मिमी बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान के एक-दो हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में धीमी से मध्यम वर्षा के साथ 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।