सौम्यता सोमेन्द्र ने पीजीआई मेडिकल एंड रिसर्च, चंडीगढ़ के डीएम एंट्रेंस एक्जाम में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया


जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन रेजिडेंट डॉक्टर सौम्यता सोमेन्द्र ने पीजीआई मेडिकल एन्ड रिसर्च, चंडीगढ़ के डीएम एंट्रेंस एक्जाम में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के दौरान भी सौम्यता ने 9 गोल्ड मेडल प्राप्त किए थे. सौम्यता ने रॉयल कॉलेज आॅफ लंदन के मेम्बरशिप एक्जाम (एमआरसीपी) के भी दो चरण क्लीयर किये हैं, साथ ही एम्स सुपर स्पेशियलिटी एंट्रेंस एक्जाम को भी क्वालीफाई किया है.

डॉक्टर सौम्यता सोमेन्द्र कांग्रेस की सीनियर लीडर अर्चना शर्मा की पुत्री हैं. अर्चना शर्मा राजस्थान की राजनीति का एक जाना पहचाना नाम है और कई नेशनल चैनल्स पर इस चेहरे को विभिन्न चर्चाओं के दौरान कांग्रेस का पक्ष रखते हुए देखा जा सकता है.