दुनियाभर में भारतीय गाने नाटू-नाटू ने धूम मचा दी है। फिल्ममेकर एसएस राजामौली की मूवी आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है। नाटू नाटू ने ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है। एमएम कीरावणी ने अवॉर्ड लेते हुए बेहद एक्साइटेड और भावुक नजर आए। भारत के लिए ये ऐतिहासिक पल है, देशभर में फिल्मी इंडस्ट्री में खुशी की लहर देखी जा रही है।
नाटू-नाटू के म्यूजिक कंपोजर एम.एम. कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने यह अवॉर्ड लिया। बड़ी बात यह है कि जब नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर देने की घोषणा हुई हॉलीवुड पॉप क्वीन लेडी गागा भी खुशी से झूम उठी और खड़े होकर ताली बजाने लगी, RRR की टीम को बधाई दी। भारत के लिए एक और खुशी की बात है कि द एलिफेंट व्हिस्पर्स की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने भी ऑस्कर जीतने के बाद सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। इंस्टाग्राम पर ऑस्कर ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर कर गुनीत ने लिखा, 'आज ऐतिहासिक रात है. ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है। भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीत कर देश का नाम रोशन किया।