मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान की निर्दयता को लेकर कई खबरें सामने आती रही हैं।वह कई बार विवादों में रहे हैं। ताजा मामला एक्ट्रेस और सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली से जुड़ा है। सोमी ने एक बार फिर उन पर हमला बोल दिया है। सोमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जहां वो और सलमान नज़र आ रहे थे। साथ ही एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिख कर बवाल मचा दिया, जिसके स्क्रीन शॉट्स बाजार में खूब वायरल हो रहे हैं। हालांकि ये पोस्ट पब्लिश करने के थोड़ी देर बाद ही उन्होंने इसे डिलीट भी कर दी. लेकिन इंटरनेट पर सोमी के पोस्ट का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा मेरा शो इंडिया में बैन कर दो. फिर मुझे लॉसूट से धमकाने की कोशिश करो। तुम डरपोक हो. तुम्हारे वकीलों की ऐसी-तैसी। मेरे पास 50 वकील हैं जो तुम्हारे फिज़िकल अब्यूज़ और सिगरेट से जलाए जाने से बचा रहे हैं। उन सभी फीमेल एक्टर्स को शर्म आनी चाहिए जो महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले आदमी को सपोर्ट करती हैं। उन्हें सपोर्ट करने वाले मेल एक्टर्स पर भी लानत है। आ जाओ बुज़दिल! ध्यान रहे कि तुमने अपने इन्सोल पहने हों चूंकि तुम्हारा कद पांच फीट छह इंच ही है।