लंपी के बढ़ते प्रकोप को लेकर सड़कों पर आए सामाजिक संगठन, गायों की सुरक्षा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन


जयपुर। राजस्थान में तेज़ी से फैल रहे पशुओं के जानलेवा रोग लंपी से गोवंश को बचाने की मॉंग को लेकर आज जनसमस्या निवारण मंच ने जयपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदेशाध्यक्ष सूरज सोनी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर सरकार से माँग करी कि इस महामारी में गाय लगातार बेदर्दी से मौत के मुंह में समा रही है। पशुपालकों की स्थिति बेहद ख़राब होती जा रही है। हजारों गायें रोज़ मर रही है , अंत: शीघ्र उच्च स्तर का एक्शन प्लान बनाकर गौवंश बचाएं। पशु चिकित्सकों व पशुधन सहायको की भर्ती की जाए।

सुरज सोनी ने कहा कि राज्य सरकार सम्पति की रजिस्ट्री पर दस प्रतिशत स्टाम्प ड्युटी गौ सेस व आबकारी में वैट पर बीस प्रतिशत गौसेस के नाम पर ले रही जो पैसा अन्य मदों में जा रहा है। अत: इस गौसेस से आपातकालीन पशुचिकत्सालय बनाकर दवा - वैक्सीन की व्यवस्था करें और पशुधन का रक्षण सुनिश्चित करें अन्यथा जनसमस्या निवारण मंच द्वरा बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।