'9-2-11 हुए राहुल', शिवराज सिंह ने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कसा तंज


भोपाल/ नई दिल्ली. देश की सबसे पुरानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर को अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है. लेकिन पार्टी के स्थापना दिवस से एक दिन पहले राहुल गांधी के विदेश दौरे पर रवाना हो जाना BJP द्वारा तंज कसने का कारण बन गया है. हालांकि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि वे व्यक्तिगत यात्रा पर गए हैं.

राहुल ऐसे समय पर विदेश यात्रा पर गए हैं जब एक तरफ देश में किसान आंदोलन चल रहा है और दूसरी ओर पार्टी का स्थापना दिवस है. इसे लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनपर तंज कसा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर हमला बोलेते हुए कहा कि, 'कांग्रेस इधर अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9-2-11’ हो गए!' उधर शिवराज सिंह के बयान की कांग्रेस के गलियारों में आलोचना की जा रही है.

उधर कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे का मकसद उनके परिवार के बीमार सदस्य से मिलना है. वो उनसे मिलने विदेश गए हैं.