भारतीय बाजार फिर गुलज़ार, इतिहास में पहली बार 50,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स


मुम्बई. कोरोना संकटकाल से लंबे समय से निराशा के बीच घिरे भारतीय बाजार के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बाजार में फिर से रौनक लौट आई है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार किया है. गुरुवार को सेंसेक्स 304 अंकों की तेजी के साथ 50,096.57 पर और निफ्टी 86 अंक की तेजी के साथ 14,730.95 पर खुला. पिछले 10 महीने में 25 हजार अंकों की तेजी देखने को मिली है.

निफ्टी भी 14,700 के पार खुला. बड़ी बात यह है कि आज बजाज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई पर सभी सेक्टर्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.