रेलवे का सीनियर इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते गिफ्तार


जयपुर। DG ACB बीएल सोनी के निर्देश पर राजस्थान में लगातार भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कस जा रहा है। इसी कड़ी में कोटा में परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने मुकेश चंद जाटव,वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर कार्य (द्वितीय) रेल्वे वर्कशॉप,कोटा को परिवादी से 20 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया। DG बीएल सोनी ने बताया कि ACB कोटा एसयू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फ़र्म द्वारा खुली नीलामी में प्राप्त पेड़ों की कटाई के कार्य के कुल निविदा राशि 16 लाख रूपये भुगतान के 3 प्रतिशत कमीशन के रूप में मुकेश चंद जाटव द्वारा 50 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी कोटा के SP अलोक श्रीवास्तव के सुपरविजन में उप अधीक्षक पुलिस धर्मवीर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए मुकेश चंद जाटव को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शिकायत से पूर्व में आरोपी ने रिश्वत के रूप में 10 हजार रूपये भी वसूल कर लिये थे।