कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर संपर्क खो दिया है: गुलाम नबी आजाद


नई दिल्ली. वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर जनता से संपर्क खो दिया है. चुनाव हार के लिए वह पार्टी नेतृत्व को दोष नहीं देते. लेकिन जब तक हम हर स्तर पर कांग्रेस की कार्यशैली में बदलाव नहीं लाते, चीजें नहीं बदलेंगी. नेतृत्व को चाहिए कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं को एक कार्यक्रम दे और पदों के लिए चुनाव कराए. एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को हकीकत बताने का प्रयास किया बता दें कि कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम इससे पहले बिहार चुनावों के साथ उपचुनाव में हुई बड़ी हार के बाद पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी से इश्क होना चाहिए. पार्टी के बड़े नेताओं का कार्यकर्ता से संपर्क टूट गया है. आज पार्टी सबसे निचले स्तर पर है. फाइव स्टार होटलों में बैठकर चुनाव नहीं लड़ सकते. यह कल्चर बदलना होगा.