भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड, म्यांमार की महिलाओं से शादी की तो खैर नहीं: सऊदी अरब


सऊदी अरब (Saudi Arab) में कई युवाओं के सपनों पर पानी फिर गया है. अब वो चाहकर भी पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार की महिलाओं से शादी नहीं कर पाएंगे. क्योंकि सऊदी अरब ने अपने देश के पुरुषों को पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार की महिलाओं से शादी करने पर रोक लगा दी है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की मानें तो सऊदी मीडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी गई है. यदि अनौपचारिक आंकड़ों पर नज़र डालें तो सऊदी में फिलहाल इन चार देशों की 5 लाख महिलाएं रहती हैं. मक्का के पुलिस महानिदेशक मेजर जनरल असफ अल-कुरैशी के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशियों से शादी करने की इच्छा रखने वाले सऊदी पुरुषों को अब सख्त नियमों का सामना करना पड़ेगा. और यदि इन नियमों की पालना नहीं की तो खैर नहीं. अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि सऊदी पुरुषों को विदेशियों से शादी करने से रोका जा सके. क्योंकि विदेशों में शादी करने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, जिसमें इन देशों से पिछले कुछ समय मे शादी के सबसे ज्यादा मामले देखे जा रहें हैं. इसके साथ ही विदेशियों के साथ शादी की अनुमति जारी करने से पहले अतिरिक्त नियम भी तय किए गए हैं. हालांकि यह नियम भारत में शादी करने पर भी लागू होंगे लेकिन यहां शादी करने पर बैन नहीं लगाया गया है.