Satish Kaushik passed away: बॉलीवुड मैं अपनी फिल्मों के दम पर अलग पहचान रखने वाले मशहूर एक्टर और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में है।
सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। सतीश कौशिक के निधन पर लगातार शोक संदेश कई बड़ी हस्तियों द्वारा जारी किए जा रहे हैं। सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने सतीश कौशिक के साथ फोटो शेयर कर लिखा - जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!