उदयपुर हत्याकांड के आरोपी आतंकियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा ऐसी सज़ा मिले जो देश, दुनिया में एक उदाहरण बने: सचिन पायलट


जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उदयपुर घटनाक्रम पर रोष और नाराजगी जाहिर करते हुए बयान दिया है कि इस मामले में आरोपियों के ऐसी सजा मिले जिसे जिसे देश और दुनिया हमेशा याद रखें। उन्होंने कहा कि आरोपी पकड़े गए हैं और फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा इन्हें ऐसी सज़ा मिले जो देश, दुनिया में एक उदाहरण बने। पीड़ित परिवार के लोगों को सारी मदद प्रदान करेंगे। इस घटना में जो भी ज़िम्मेदार, या कितना बड़ा कोई व्यक्ति या अधिकारी है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पायलट ने कहा कि "मैं इसे आतंकी हमला मानूंगा और सरकार ने भी कहा है कि इसे एक तरह से आतंकी हमले की नज़र से ही देखना पड़ेगा।"