रूस की जनता को मिला कोरोना वैक्सीन का पहला बैच, अब भारत सहित पांच देशों में होगा क्लीनिकल ट्रायल


रूस में बनी कोरोना की वैक्सीन के पहले बैच को आम जनता के लिए लॉन्च कर दिया गया है. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. रूस के गमेलिया रिसर्च सेंटर और रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने इस स्पूतनिक वी नाम की वैक्सीन को बनाया है. मॉस्को.रूस में आम जनता को कोरोना वैक्सीन का पहला बैच मिल गया है, और अब भारत समेत पांच देशों में जल्द इसका क्लीनिकल ट्रायल भी होगा. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जैसे ही यह बयान सामने आया तो दुनिया के कई देशों ने राहत की सांस ली है. बयान में कहा गया है कि, "कोरोना वायरस से बचाने वाली स्पूतनिक वी वैक्सीन ने लैब में सभी जरूरी टेस्ट पास कर लिए हैं, इसके पहले बैच को आम जनता के लिए रिलीज़ कर दिया गया है.' उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि आने वाले कुछ महीने में ही राजधानी मास्को के सभी लोगों को यह वैक्सीन दे दी जाएगी. इसके अलावा पूरे देश में टीकाकरण का अभियान तेजी से चलेगा. गौरतलब है कि रूस ने 11 अगस्त को कोरोना से बचाने का दावा करने वाली वैक्सीन स्पूतनिक वी का रजिस्ट्रेशन करवाया था. रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RFID) के प्रमुख की माने तो सितंबर में ही भारत समेत 5 देशों में क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर दिए जाएंगे. फेज 3 के शुरुआती नतीजे अक्टूबर-नवंबर तक सामने आएंगे. भारत के साथ सऊदी अरब, UAE, फिलीपींस और ब्राज़ील में क्लीनिकल ट्रायल किए जाएंगे.