लक्जरी कार से हवाला के 2 करोड़ 60 लाख रूपये बरामद, राजस्थान में होती हुई गुजरात की तरफ जा रही थी कार


चित्तौड़गढ़। राजस्थान से गुजरात की तरफ जा रही एक लग्जरी कार से राजस्थान पुलिस ने दो करोड़ 60 लाख रुपए की नगदी पकड़ी है। यह पैसा हवाला कारोबार का बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गुजरात में होने वाले चुनाव के मद्देनजर यह पैसा एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने देर शाम नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से ढाई करोड़ से अधिक (Chittorgarh police Action) हवाला राशि पकड़ी। मामले में कार चालक समेत दो लोग पकड़े गए हैं। दोनों उदयपुर के रहने वाले हैं और पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कोतवाली पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत राशि जब्त कर रमेश कुमार व उत्तमजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। उत्तमसिंह पेशे से हैं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी कोटा से उदयपुर हाईवे पर सेमलपुरा चौराहा पर नाकाबंदी दौरान पुलिस ने कार्रवाई की। SP राजन दुष्यंत ने यह जानकारी दी।